Khan
Sir Wife Face : खान सर के सामने उनकी वाइफ
का घूंघट उठाकर देख लिया मुखड़ा, वीडियो
वायरल
Khan
Sir Wife AS Khan Face Reveal : पटना के
मशहूर खान सर ने शादी के बाद पनाच होटल में रिसेप्शन की पार्टी दी. इस दौरान खान
सर की दुल्हनिया लंबे घूंघट में नजर आईं. इसी बीच, देश की जानी-मानीं टीचर और केडी कैंपस की फॉउंडर नीतू मैम
भी मंच पर पहुंचीं. उन्होंने खान सर की पत्नी एएस खान का घूंघट उठाया और मुंह
दिखाई की रस्म पूरी की. उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है.
हाइलाइट्स
खान सर ने पनाच होटल में रिसेप्शन पार्टी दी.
नीतू मैम ने खान सर की पत्नी का घूंघट उठाया.
खान सर की पत्नी का नाम ए.एस खान बताया गया.
पटना. पटना के मशहूर खान सर ने दो जून को शादी के बाद पनाच
होटल में रिसेप्शन की पार्टी दी. रिसेप्शन में बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी समेत कई राजनीतिक हस्तियां शामिल
हुईं. शिक्षा जगत की हस्तियां भी बधाई देने पहुंचीं. इस दौरान खान सर अपनी
दुल्हनिया का हाथ पकड़कर स्टेज तक लाए. खान सर की पत्नी लाल रंग के लहंगे में लंबा
सा घूंघट डाले नजर आईं.
केडी कैंपस की फॉउंडर नीतू मैम भी रिसेप्शन में पहुंचीं.
उन्होंने खान सर की वाइफ ए.एस खान का घूंघट हल्का सा उठाया और मुखड़ा देखा. जिस
चेहरे की एक झलक पाने के लिए खान सर के लाखों फैंस बेताब थे, उस चेहरे के दीदार नीतू मैम ने किए. उन्होंने इंस्टा पर एक
वीडियो भी शेयर किया. नीतू मैम ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘खान सर ने बहुत ही शानदार पार्टी दी. शानदार व्यवस्था थी.
मैं उन्हें शादी की मुबारकबाद देती हूं. उन्हें पहले मुझे शादी के रिसेप्शन का
कार्ड भेजा था, फिर कॉल आया था. तब
मुझे पता चला कि उनकी शादी हो चुकी है. उनकी शादी की जानकारी किसी को नहीं थी.
मुझे यह था कि जब इनकी शादी होगी, तभी
ऊंट पहाड़ के नीचे आएगा. मैंने उन्हें स्टेज पर जाकर चैलेंज कर दिया कि इन लड़कियों
के बारे में बोलकर दिखाइये.’
मैंने तो दुल्हन को प्रॉपर देखा : नीतू मैम
नीतू मैम ने आगे बताया, ‘सबको था कि खान सर की वाइफ कैसी होंगी? हम लोगों के यहां महिलाएं दुल्हन का घूंघट उठाकर मुंह देखती
हैं,
फिर मुंह दिखाई देती हैं. मैंने तो दुल्हन को प्रॉपर देखा.
पहले घूंघट उठाया, फिर मुंह
दिखाई दी. हम लोगों के यहां यही रिवाज है. बाद में मुझे पता चला कि किसी और ने
उनका मुंह देखने की हिम्मत नहीं जुटाई.’
दिल्ली-एनसीआर में भी ‘गंगा’, यहीं पर लगाएं डुबकी, सिर्फ 20
मिनट का है रास्ता, उमड़ रही
श्रद्धालुओं की भीड़
अलख पांडे सर भी पहुंचे थे बधाई देने
खान सर की पत्नी का नाम ‘ए.एस खान’ बताया जा रहा है. 6 जून को खान सर अपने छात्रों के लिए एक विशेष भोज का आयोजन
करेंगे. Physicswallah
के अलख पांडे सर भी खान सर को बधाई देने पहुंचे. उनका एक
फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल हुआ यूं कि अलख सर फोटो
खिंचवाने के लिए खान सर और उनकी पत्नी के बीच में खड़े हो गए. खान सर ने उनका हाथ
पकड़ा और अपनी तरफ कर लिया. तब उन्हें भी अपनी गलती का अहसास हुआ.
शादी से पहले दामाद से मिलने गई सास, पत्नी बनकर लौटी, बेटी ने जो कहा, नहीं होगा यकीन
सिवान जिले की रहने वाली हैं खान सर की वाइफ
A.S. खान मूल रूप से बिहार के सिवान जिले की रहने वाली हैं.
उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ICSE बोर्ड से पूरी की है. फिर उच्च शिक्षा हासिल की. बात खान सर
की करें तो वह यूपी के देवरिया जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 1993 में एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. उन्होंने इलाहाबाद
विश्वविद्यालय से बीएससी और एमएससी की पढ़ाई की. उन्होंने भूगोल विषय में एमए भी
किया है.

0 टिप्पणियाँ