पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
बोले- अब जंग होना तय:हमारे पास विकल्प नहीं बचा; IMF ने पाकिस्तान को ₹20 हजार करोड़ का पैकेज दिया
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत पाक की जंग अब तय है। उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में
जंग होने के सवाल पर कहा कि इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है ।
वहीं, सेना के प्रवक्ता अहमद चौधरी ने आज कहा कि भारत सरकार
आतंकियों की फंडिंग में शामिल है। वह बॉर्डर पार टेररिज्म को बढ़ावा दे रही है।
भारत कई आतंकी कैंप भी चला रहा है।
उन्होंने ये भी कहा कि अगर
भारत को पाकिस्तान की फायरिंग इतनी पसंद है, तो हम आपकी ये ख्वाहिश अपनी पसंद की जगह, समय और तरीके से पूरी करेंगे।
इधर, जंग के हालात के बीच इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने पाकिस्तान को 2.3 अरब डॉलर (20 हजार करोड़ रुपए) के दो पैकेजों को मंजूरी दे दी है।
इस लोन में से 1 अरब डॉलर (8500 करोड़ रुपए) एक्सटेंड फंड फैसेलिटी (EFA) के तहत तत्काल दिए जाएंगे, जबकि 1.3 अरब डॉलर (11 हजार करोड़ रुपए) का लोन अगले 28 महीने तक किस्तों में दिया जाएगा।
IMF में कोटे
के आधार पर होती है वोटिंग
IMF में 191 देश सदस्य हैं। हर देश के पास एक वोट होता है, लेकिन वोट सिर्फ इससे तय नहीं होता है। IMF में कोटे के आधार पर वोटिंग अधिकार तय होता है। यानी जिसका
जितना ज्यादा कोटा होगा, IMF के
फैसलों में उसकी उतनी ज्यादा सुनी जाएगी।
किस देश का कोटा कितना
होगा ये उस देश की आर्थिक ताकत (जैसे GDP), विदेशी मुद्रा भंडार, व्यापार और आर्थिक स्थिरता पर निर्भर करता है। जैसे अमेरिका
का कोटा सबसे ज्यादा 16.5%
है,
इसलिए उसका वोट सबसे ज्यादा मायने रखता है। भारत की वोटिंग
पावर 2.75% के करीब है। जबकि पाकिस्तान की वोटिंग पावर 0.43% के करीब है।
वोटिंग राइट्स दो आधार पर
मिलते हैं
बेसिक वोट्स: हर देश को 250 बेसिक वोट्स मिलते हैं, जो सभी देशों के लिए समान हैं।
कोटा-आधारित वोट्स: कोटा
के आधार पर एक्स्ट्रा वोट्स मिलते हैं। इसके लिए IMF की स्पेशल करेंसी SDR खरीदनी पड़ती है। 1 लाख SDR पर 1 वोट
मिलता है।
बेसिक वोट्स और
कोटा-आधारित वोट्स को मिलाकर ही कुल वोट्स मिलते हैं।
क्या है SDR?
SDR का पूरा
नाम है Special
Drawing Rights (विशेष आहरण अधिकार)। ये IMF का बनाया एक अंतरराष्ट्रीय रिजर्व एसेट है। इसे 'IMF की अंतरराष्ट्रीय नकदी' या 'ग्लोबल
करेंसी यूनिट' कहा जा सकता है। इसे
वित्तीय लेन-देन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि ये असली करेंसी नहीं है।
SDR की कीमत 5 बड़ी अंतरराष्ट्रीय करेंसी पर आधारित होती है:
अमेरिकी डॉलर (USD)
यूरो (EUR)
चीनी युआन (CNY)
जापानी येन (JPY)
ब्रिटिश पाउंड (GBP)
IMF सभी
सदस्य देशों को उनके कोटे (Quota) के हिसाब से SDR अलॉट करता है।
बिना अमेरिकी वोट के कोई
फैसला नहीं लिया जाता
अमेरिका के पास सबसे
ज्यादा 16.5% वोटिंग राइट्स हैं। कोई फैसला लेने के लिए 85% तक वोट की जरूरत होती है। ऐसे में अगर अमेरिका वोट न करे
तो बहुमत न मिलने की स्थिति में कोई फैसला पारित नहीं किया जा सकता है।
IMF में भारत
ने आज वोटिंग नहीं की
भारत के विदेश सचिव विक्रम
मिस्री ने 8 मई को कहा था कि वे
पिछले तीन दशकों में IMF ने
पाकिस्तान को कई बड़ी सहायता दी है। उससे चलाए गए कोई भी कार्यक्रम सफल नतीजे तक
नहीं पहुंच पाए हैं।
आज वोटिंग से पहले भारत ने
अपनी आपत्ति दर्ज कराई। भारत ने कहा कि अगर ऐसे देश को बार-बार मदद दी जाती है जो
सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता है, तो इससे दुनिया को गलत संदेश जाता है।
इसके बाद भारत ने
पाकिस्तान को IMF का फंड
मिलने के मामले पर विरोध में वोटिंग नहीं की। बाकी देशों के वोट की मदद से
पाकिस्तान को ये फंड अप्रूव हो गया।
पाकिस्तान से जुड़े आज के
बड़े अपडेट्स...
पाकिस्तान सरकार ने
शुक्रवार को बताया कि उन्होंने भारत के 77 ड्रोन मार गिराए हैं।
सरकार ने यह भी कहा कि
भारत के हमलों में अब तक 33 लोग
मारे गए हैं जबकि 76 घायल
हुए हैं।
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
ने संसद में कहा कि कोई भी देश भारत के साथ नहीं खड़ा है।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी
वेंस ने कहा कि भारत-पाक संघर्ष में हमारा कोई काम नहीं हैं।
वर्ल्ड बैंक ने सिंधु जल
संधि में दखलअंदाजी करने से इनकार किया। कहा भारत को मजबूर नहीं कर सकते।
पाकिस्तानी सेना के
प्रवक्ता ने कहा कि इंडियन आर्मी जानबूझकर पाकिस्तानी नागरिकों को निशाना बना रही
है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय
ने कहा कि भारत सरकार पानी को हथियार बनाने पर तुली हुई है।
पाकिस्तान सरकार ने
सहयोगियों से कर्ज मांगा। बाद में कहा वेबसाइट हैक हो गई थी। पोस्ट डिलीट की।
पाकिस्तानी सेना ने दावा
किया है कि उसने हाजी पीर और पांडो सेक्टर में भारतीय सेना की चौकियां तबाह कर दी।
पाकिस्तान में भारत की
स्ट्राइक के बाद जारी घटनाक्रम को विस्तार से पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर
जाइए...
अपडेट्स
02:53 AM
10 मई 2025
सैन्य प्रवक्ता बोले- भारत
ने पंजाब से 6 बैलिस्टिक मिसाइलें
दागीं
सेना के प्रवक्ता
लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि भारत ने पंजाब के जालंधर के आदमपुर
से 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, जिनमें से एक मिसाइल आदमपुर के ही आसपास के इलाके पर गिरी
और बाकी पांच मिसाइलें अमृतसर के आस-पास के इलाकों में गिरीं।
उन्होंने दावा किया कि
भारत खुद अपने ही लोगों को निशाना बना रहा है, खासतौर पर पंजाब में रहने वाले सिखों और अल्पसंख्यकों को।
उन्होंने इसे भारत की अंदरूनी साजिश बताया।
शरीफ चौधरी ने इस घटना को 'पागलपन की हद' और बहुत बड़ा उकसावा करार दिया और कहा कि भारत ने अब अपनी
ही जनता पर मिसाइलें चलानी शुरू कर दी हैं, जो किसी भी तरह से समझदारी नहीं कही जा सकती।
01:45 AM
10 मई 2025
सेना बोली- भारत पर ड्रोन
और मिसाइल से हमलों के आरोप गलत
पाकिस्तान सेना के
प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत की ओर ड्रोन और मिसाइल हमले
करने के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, 'इनके दावों की कोई सच्चाई नहीं है। ये लगातार झूठ बोलते
हैं। इनका आरोप झूठा है। अगर ये सच है, तो सबूत कहां है?'
चौधरी ने कहा है कि पिछले
दो दिनों में भारत से आए 77 ड्रोन
पाकिस्तान ने मार गिराए हैं। चौधरी ने यह भी बताया कि बुधवार को भारत की मिसाइल
हमलों में पाकिस्तान में कुल 33
लोगों की मौत हुई है, और 76 लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने इसे भारत की 'हमलावर कार्रवाई' बताया और कहा कि पाकिस्तान अपनी हिफाजत का पूरा हक रखता है।
12:47 AM
10 मई 2025
PAK एयर
फोर्स का दावा- 7 मई की
रात भारत-पाकिस्तान के बीच एक घंटे चला संघर्ष
पाकिस्तानी एयरफोर्स के
एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद ने बताया कि मौजूदा संघर्ष के हालात में भारत ने
लगभग 70 लड़ाकू विमान तैनात किए हैं, जबकि पाकिस्तानी ने लगभग 40 विमान तैनात किए हैं।
ये एविएशन के इतिहास में
पहली बार हुआ है, जब 100 से ज्यादा लड़ाकू विमान तैनात किए गए हैं। इसे अब हवाई
युद्ध (एरियल कॉम्बैट) के इतिहास में एक क्लासिक केस की तरह पढ़ाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 7 मई को रात 12:10 बजे भारतीय वायुसेना के जेट्स ने नॉर्थ और सेंट्रल इलाकों
से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करना शुरू किया, जिसे रडार पर पकड़ लिया गया। पाकिस्तानी वायुसेना ने सिर्फ
दो मिनट में जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।
उन्होंने कहा कि 12:12 बजे हमारी प्रतिक्रिया शुरू हो गई। IAF के फाइटर जेट बड़ी संख्या में हवा में थे। 12:30 बजे तक हमें साफ हो गया कि यही वो समय है जब इन लोगों को
फिर से समझाया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि
करीब 60 भारतीय एयरक्राफ्ट, जिनमें 14
राफेल भी शामिल थे, को
इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पहचान लिया गया। जब तक वो उड़ान भरते, हमने अपने सारे फाइटर जेट्स को अलर्ट कर दिया था।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान
के पास 42 हाई-टेक फाइटर जेट्स थे और हमारी रणनीति ये थी कि लड़ाई को
अपने फायदे वाले इलाके में लड़ा जाए।
PAF फाइटर्स
ने पाकिस्तान की एयर स्पेस की सुरक्षा की। इसी वजह से हमने लाहौर और इस्लामाबाद से
सभी सिविलियन फ्लाइट्स का रूट बदल दिया ताकि आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा
सके।
DGPR अहमद ने
बताया कि ये पूरा ऑपरेशन एक घंटे से ज्यादा चला।
12:28 AM
10 मई 2025
अमेरिका लगातार
भारत-पाकिस्तान के संपर्क में
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता
कैरोलिन लेविट ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो लगातार
भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के नेताओं के साथ संपर्क में हैं। राष्ट्रपति
ट्रम्प दोनों देशों के बीच तनाव कम होते देखना चाहते हैं।
12:10 AM
10 मई 2025
सेना ने कहा- दोनों देशों
के NSA
के बीच कोई बातचीत नहीं हुई
सेना के प्रवक्ता ने कहा
है कि वह यह पुष्टि कर सकते हैं कि पाकिस्तान और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा
सलाहकारों (NSA) के बीच
कोई सीधी बातचीत नहीं हुई है।
उन्होंने कहा, 'अगर कोई इनडायरेक्ट बातचीत हुई है, तो विदेश मंत्रालय इस बारे में बेहतर जवाब दे सकता
है।"
11:12 PM
9 मई 2025
व्हाइट हाउस ने कहा-
अमेरिकी राष्ट्रपति चाहते हैं ये तनाव जल्द खत्म हो
भारत-पाकिस्तान के बीच
संघर्ष को लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लैविट ने कहा, 'राष्ट्रपति ट्रम्प ने साफ कहा है कि वे चाहते हैं कि ये
तनाव जितनी जल्दी हो सके, खत्म हो
जाए। राष्ट्रपति समझते हैं कि दोनों देश दशकों से एक-दूसरे से टकराव में हैं, यह सब ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने से बहुत पहले से चला आ रहा
है। हालांकि, राष्ट्रपति के इन
दोनों देशों के नेताओं से अच्छे रिश्ते हैं। विदेश मंत्री मार्को रूबियो लगातार
दोनों देशों के नेताओं से संपर्क में हैं और इस संघर्ष को खत्म करने की कोशिश कर
रहे हैं।'
10:48 PM
9 मई 2025
सैन्य प्रवक्ता बोले- भारत
घमंड में गलत फैसले ले रहा
सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट
जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत सरकार से कहा है कि वह समझदारी से काम ले और पड़ोसी
देशों जैसा जिम्मेदार व्यवहार करे।
उन्होंने कहा, 'सबसे पहले तो उन्हें यह समझाना जरूरी है कि घमंड में रहकर
सही फैसले नहीं लिए जाते।'
DG चौधरी ने
कहा,
'अपने देश की अंदरूनी समस्याओं का
जिम्मा बाहर के देशों पर मत डालो, और
बाहर की मुश्किलों को अपने देश के अंदरूनी हालात में मत मिलाओ।'
उन्होंने आगे कहा कि
पड़ोसी देश मिलकर इस क्षेत्रीय खतरे का मुकाबला कर सकते हैं और हालात को संभालने
में मदद कर सकते हैं।
10:37 PM
9 मई 2025
सऊदी अरब के मंत्री ने
पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात की
सऊदी अरब के विदेश राज्य
मंत्री आदिल अल-जुबैर ने आज पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की।
बैठक के दौरान, सऊदी मंत्री ने कहा
कि वर्तमान हालात को लेकर उनका बहुत ज्यादा परेशान है।
शरीफ ने सऊदी के मंत्री से
कहा कि पाकिस्तान को UN चार्टर
के तहत अपनी रक्षा के लिए कदम उठाने का पूरा अधिकार है। पाकिस्तान अपनी संप्रभुता
और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि सऊदी अरब
दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक सभी विवादित
मुद्दों को हल करने की अपील करता है।
10:15 PM
9 मई 2025
सेना बोली- हमारा एक भी
सैनिक शहीद नहीं हुआ
पाकिस्तान सेना के
प्रवक्ता ने कहा है कि भारत के साथ हालिया तनाव के दौरान अब तक एक भी पाकिस्तानी
सैनिक की शहादत नहीं हुई है।
उन्होंने बताया, 'कुछ जवान घायल हुए हैं, लेकिन हमारे किसी भी सैनिक की शहादत नहीं हुई।'
इसके साथ ही उन्होंने यह
भी जानकारी दी कि 9 मई तक
भारत की ओर से हुए हमलों में पाकिस्तान के 33 आम नागरिक मारे गए हैं और 62 लोग घायल हुए हैं।
09:58 PM
9 मई 2025
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने
पाकिस्तान को 19 हजार करोड़ रुपए का
फंड दिया
जंग के हालात के बीच
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने
शुक्रवार को पाकिस्तान के लिए 2.3
अरब डॉलर (20 हजार करोड़ रुपए) के
दो पैकेजों को मंजूरी दे दी, जिसमें
1.3 अरब डॉलर (11 हजार करोड़ रुपए) का एक नया कार्यक्रम भी शामिल है।
09:55 PM
9 मई 2025
सैन्य प्रवक्ता बोले- भारत
अपने राजनीतिक फायदे के लिए पाकिस्तान पर हमले किए
पाकिस्तान सेना के
प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस
में बताया कि कैसे 22 अप्रैल
को पहलगाम हमले के बाद भारतीय मीडिया ने बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगा
दिए। उन्होंने कहा, 'क्या
भारत पहली बार ऐसा कर रहा है? इसकी
एक लंबी इतिहास है।'
उन्होंने सवाल उठाया, 'भारत की सरकार सिर्फ 10 मिनट में कैसे तय कर सकती है कि हमले के पीछे कौन था? जब आपके पास कोई सबूत नहीं होता, तो आप सीधे सैन्य हमला शुरू कर देते हैं।'
उन्होंने कहा कि भारत अपने
देश के अंदरूनी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान को दोष दे रहा है।
उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि उसने पाकिस्तान पर हमले किए हैं और इन हमलों में
आम नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को
भी निशाना बनाया गया है।
09:47 PM
9 मई 2025
पाकिस्तानी सेना बोली-
भारत को हमारी फायरिंग इतनी पसंद है तो ख्वाहिश पूरी करेंगे
पाकिस्तान सेना के
प्रवक्ता (DG ISPR) ने कहा, 'अगर भारत को पाकिस्तान की फायरिंग इतनी पसंद है, तो हम आपकी ये ख्वाहिश अपनी पसंद की जगह, समय और तरीके से पूरी करेंगे।'
उन्होंने भारत से यह भी
कहा कि 'अगर पाकिस्तान ने बीती रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके
हमला किया है, तो कम से कम एक
पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट या ड्रोन का मलबा तो दिखाइए।'
09:28 PM
9 मई 2025
पाक रक्षा मंत्री बोले-
मामला शांत होने की उम्मीद बहुत कम
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ
ने कहा कि भारत ने पिछले 3-4 दिनों
में कई बार आक्रामक रवैया दिखाया है। हम कोशिश करते रहे कि किसी भी तरह मामला शांत
हो,
लेकिन अब इसकी उम्मीद बहुत कम है। हम अब जैसे को तैसा जवाब
देंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि
भारत सरकार बॉर्डर पार टेररिज्म को बढ़ावा दे रही है। भारत कई आतंकी कैंप भी चला
रहा है। भारत न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि कनाडा में भी आतंकवाद फैलाने में शामिल
है। अब भारत सरकार से सवाल करने का वक्त आ गया है।
भारत पर हवाई हमला करने के
सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सेना तय करेगी। वो ही तय करेगी कि मौजूदा हालात में
हमारे पास भारत को जवाब देने के क्या-क्या तरीकें हैं। लेकिन अब यह साफ है कि हमने
तनाव खत्म करने की जो कोशिश कर रहे थे वो खत्म हो चुकी हैं।
किसी को भी इस बात में शक
नहीं होना चाहिए कि जंग हमारे दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है। पाकिस्तान की सेना भारत
से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पाकिस्तानी सेना LoC पर बहादुरी से लड़ रही है। उसने भारत के मंसूबे को नाकाम कर
दिया है।
08:47 PM
9 मई 2025
पाकिस्तानी हैकर्स का 4 भारतीय वेबसाइट हैक करने का दावा
पाकिस्तानी हैकर्स ने
भारतीय वेबसाइट्स को निशाना बनाने के लिए ऑपरेशन सालार शुरू करने का दावा किया है।
उन्होंने शुक्रवार को 4 बेवसाइट
को हैक करने की बात कही।
हैकर्स ने दावा किया कि
उन्होंने कई सेंसेटिव डेटा तक अपनी पहुंच बना ली है।
हैकर्स का कहना है कि वो
ऐसा करके भारत के डिजिटल टेररिज्म का जवाब दे रहे हैं।
07:39 PM
9 मई 2025
सिंधु जल संधि को लेकर
वर्ल्ड बैंक का भारत पर दबाव बनाने से इनकार
पाकिस्तान को सिंधु जल
संधि के मामले में वर्ल्ड बैंक ने झटका दे दिया है। अध्यक्ष अजय बंगा ने साफ कर
दिया कि वर्ल्ड बैंक इस विवाद में हस्तक्षेप नहीं करेगा। उन्होंने कहा- भारत और
पाकिस्तान के बीच 1960
में हुई इस संधि में वर्ल्ड बैंक की भूमिका केवल एक मध्यस्थ की है। हालिया गतिरोध
को सुलझाने में बैंक कोई हिस्सा नहीं लेगा।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम
में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने इस संधि को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया
था।
07:05 PM
9 मई 2025
पाकिस्तानी गेंदबाज ने
फैंटास्टिक टी ट्रेंड में हिस्सा लिया
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान
शाहिद अफरीदी के बाद लेग स्पिनर अबरार अहमद ने फैंटास्टिक टी ट्रेंड में हिस्सा
लिया है। उन्होंने टीम के साथ खिलाड़ी बाबर आजम, सरफराज अहमद, फखर जमान और मोहम्मद आमिर को चाय पेश की।
इससे पहले अफरीदी ने भारत
के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन के एक ट्वीट के जवाब में चाय के साथ अपनी तस्वीर साझा
की थी। दरअसल, 2019 में
भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन ने पाकिस्तानी कस्टडी में चाय पीते हुए कहा था, 'टी इज फैंटास्टिक (चाय शानदार है।)'
06:40 PM
9 मई 2025
पाकिस्तानी मंत्री बोले-
पारंपरिक युद्ध में हम भारत से बेहतर
पाकिस्तान के सूचना मंत्री
अताउल्लाह तरार का कहना है कि पांच भारतीय विमानों और 77 ड्रोन्स को कामयाबी से मार गिराने के बाद साबित हो गया है
कि पारंपरिक युद्ध में पाकिस्तान भारत से बेहतर है।
उन्होंने कहा- पाकिस्तान
एक शांतिपूर्ण देश है, लेकिन
किसी भी हमले के खिलाफ खुद की रक्षा करना हमारा कानूनी और नैतिक अधिकार है।
पाकिस्तान ने इस अधिकार का जिम्मेदारी से इस्तेमाल किया है और आगे भी करेगा।
05:59 PM
9 मई 2025
पाकिस्तान बोला- भारत
सरकार पानी को हथियार बनाने पर तुली
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय
के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि भारत सरकार पानी को हथियार बनाने पर तुली हुई
है। उन्होंने कहा कि दोनों देशो के बीच सिंधु जल संधि को लेकर क्लियर सिस्टम रहा
है,
लेकिन भारत सरकार पानी को हथियार बनाने पर आमादा है।
प्रवक्ता ने कहा कि सिंधु
जल संधि को स्थगित रखना एकतरफा और अवैध है, संधि में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे में भारत की
कार्रवाई बताती है कि वह अंतरराष्ट्रीय संधियों का सम्मान नहीं करता है। उन्होंने
कहा कि भारत का फैसला पाकिस्तान के लोगों और उसकी अर्थव्यवस्था पर हमला है।
05:50 PM
9 मई 2025
चीन ने अपने नागरिकों के
लिए एडवाइजरी जारी की
भारत और पाकिस्तान स्थित
चीनी दूतावासों ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे दोनों देशों की यात्रा करते
वक्त सावधानी बरतें। एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच 3 दशक की सबसे भीषण लड़ाई चल रही है।
0 Comments