पाक
सीनेटर बोलीं- भारत ने जंग थोपा, हमने
कुछ घंटे में जीत लिया
बिलावल
भुट्टो की पार्टी की सीनेटर शेरी रहमान ने दावा किया है कि भारत ने पाकिस्तान पर
जंग थोपा था जिसे उन्होंने कुछ ही घंटे में जीत लिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में
शेरी ने कहा कि इस जंग से पाकिस्तान की विश्वसनीयता बढ़ी है। बॉर्डर पार पाकिस्तान
को अब लग रहा है कि उनके साथ विश्वासघात हुआ है ।
शेरी
ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोसी देश ने पहलगाम हमले का इस्तेमाल जंग शुरू
करने में किया। उन्होंने कहा कि बिना ठोस जांच के आप किसी आतंकी घटना को जंग के
बराबर नहीं मान सकते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को ‘रेड लाइन’ क्रॉस नहीं
करने दी।
शेरी
ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष की कवरेज में मीडिया को परिपक्व रहने और जिम्मेदार बने
रहने के लिए पाकिस्तानी मीडिया की सराहना भी की।
विदेश
मंत्री बोले- भारत ने हमारी ताकत का गलत अंदाजा लगाया था
विदेश
मंत्री इशाक डार ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की ताकत का गलत अंदाजा लगा लिया था।
पाकिस्तानी वेबसाइट जियो न्यूज के मुताबिक उन्होंने कहा कि भारत ने देखा कि उनकी
एयर फोर्स को क्या हुआ। जब हमने 3
दिन बाद ड्रोन और मिसाइलों से जवाब देना शुरू किया तो उन्हें एहसास हुआ कि कितना
नुकसान हो गया है।
डार
ने आगे कहा- मुझे लगता है कि हमारे कड़े जवाब के बाद ही उन्हें पता लगा कि वे गलत
थे। विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा था कि अगर वे हमले रोक
देते हैं तो भारत भी हमले रोक देगा। इसके बाद बिल्कुल यही हुआ। पहले हमने हमले
रोके,
फिर भारत ने भी ऐसा ही किया।
01:21 PM
13 मई 2025
PAK बोला- भारत को सिंधु जल संधि रोकने का फायदा नहीं हुआ
पाकिस्तान
के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने कहा कि संधि को रोकने का भारत को फिलहाल कोई
बड़ा फायदा नहीं हुआ है।
रॉयटर्स
को दिए गए एक इंटरव्यू में औरंगजेब ने उम्मीद जताई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच
रोकी गई सिंधु जल संधि फिर से शुरू हो जाएगी।
भारत
ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया था।
12:32 PM
13 मई 2025
सूचना
मंत्री बोले- PAK चाहता तो
जंग जारी रख सकता था
पाकिस्तान
के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने भारत के खिलाफ जीत का दावा किया। उन्होंने कहा
कि यह ‘दिन के उजाले’ के जैसा है। स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा
कि पाकिस्तान का पलड़ा भारी था। वह चाहता तो जंग जारी रख सकता था लेकिन सीजफायर की
वजह से उन्हें जंग रोकनी पड़ी।
तरार
ने कहा कि आखिर में पाकिस्तान की जीत हुई है क्योंकि हमने भारत के मिलिट्री
ठिकानों और गोले-बारूद पर निशाना बनाया। उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता कि भारत अब
इसे बर्दाश्त कर सकता है।
12:31 PM
13 मई 2025
पाकिस्तान
का स्टॉक एक्सचेंज 1,20,000
अंक पर पहुंचा
पाकिस्तान
के स्टॉक एक्सचेंज KSE-100
में उछाल जारी है। मंगलवार को पहली बार यह 120,000 अंक से ऊपर चला गया।
डॉन
की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के साथ हुए सीजफायर डील, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से कर्ज की किश्त जारी होने और आने वाले बजट में टैक्स रेट
में कमी की उम्मीद की वजह से शेयर मार्केट में इजाफा हो रहा है।
इससे
पहले पाकिस्तान का स्टॉक मार्केट KSE-100 इंडेक्स गुरुवार को 10,123 अंकों की बढ़त के साथ 117,297.73 अंकों पर बंद हुआ था। यह पिछले दिन की तुलना में 9.45% ज्यादा रहा।
ARY न्यूज के मुताबिक यह एक्सचेंज के इतिहास में एक दिन में
सबसे बड़ी बढ़त थी।
11:54 AM
13 मई 2025
पाकिस्तान
में 17 मई से शुरू होगा PSL
पाकिस्तान
क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने फिर से पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) शुरू करने का ऐलान किया है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक PSL के बाकी मैच 17 मई से शुरू होंगे।
टूर्नामेंट
का फाइनल 25 मई को होगा।
भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ने के बाद टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद
PSL
को UAE में
शिफ्ट किए जाने की चर्चा थी लेकिन यह भी नहीं हो पाया।
10:56 AM
13 मई 2025
सूचना
मंत्री तरार बोले- पहलगाम घटना में पाकिस्तान शामिल नहीं
पाकिस्तान
के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा है कि भारत पहलगाम की घटना को पाकिस्तान से
जोड़ने में बुरी तरह नाकाम रहा है। तरार ने देश में किसी भी आतंकी शिविर की
मौजूदगी से इनकार किया है। तरार ने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का सबसे बड़ा
शिकार है।
10:42 AM
13 मई 2025
PAK पीएम शहबाज ने सर्वदलीय बैठक बुलाई
पाकिस्तान
के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज दोपहर 12 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में भारत के खिलाफ
चलाए गए ऑपरेशन बनयान-उन-मर्सूस पर चर्चा होगी।
भारत
से संघर्ष में जान गंवाने वाले लोगों के लिए पीएम शहबाज ने 1 करोड़ रुपए के शुहादा पैकेज की घोषणा भी की है। इसके अलावा
घायलों को भी 10 से 20 लाख रुपए तक मुआवजा दिया जाएगा।
10:26 AM
13 मई 2025
घायल
सैनिकों से मिलने पहुंचे पाक आर्मी चीफ
10:16 AM
13 मई 2025
घायलों
के इलाज का पूरा खर्च पाकिस्तान सरकार उठाएगी
पाकिस्तान
के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि केंद्र सरकार हाल के भारतीय हमलों में
क्षतिग्रस्त हुए घरों और मस्जिदों का निर्माण कराएगी। डॉन न्यूज के मुताबिक
उन्होंने कहा कि मारे गए सैनिकों के बच्चों की देखभाल करना सरकार की जिम्मेदारी
है।
इसके
साथ ही भारत के साथ संघर्ष के दौरान मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के परिवारों के
लिए मरका-ए-हक नाम से राहत पैकेज की घोषणा की है।
डॉन
न्यूज के मुताबिक मारे गए पाकिस्तानी सैनिक के परिवार को रैंकिंग के मुताबिक 1 करोड़ रुपए से लेकर 1.80 करोड़ पाकिस्तानी रुपए (30 लाख से 50
लाख भारतीय रुपए) दिए जाएंगे। मारे गए सैनिकों के बच्चों को ग्रेजुएशन तक फ्री
एजुकेशन दी जाएगी और एक बेटी की शादी के लिए 10 लाख पाकिस्तानी रुपए (3 लाख भारतीय रुपए) की मदद दी जाएगी।
09:15 AM
13 मई 2025
पाक
मीडिया का दावा- भारत ने सीजफायर तोड़ा, एक सैनिक की मौत
पाकिस्तानी
अखबार डॉन ने दावा किया है कि भारत ने रविवार रात को POK सीजफायर का उल्लंघन किया है। दावे के मुताबिक भारत की तरफ
से की गई गोलाबारी में 1
पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई।
स्थानीय
अधिकारियों ने आरोप लगाया कि भारत ने रविवार रात 11 बजे के बाद दक्षिणी कोटली जिले के नक्याल सेक्टर में कई
गावों को निशाना बनाया था।
इस
दौरान भारत ने 40 मिनट तक छोटे और
भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। इसकी वजह से 32 वर्षीय मोहम्मद शाहिद को मोर्टार के छर्रे लगने से गंभीर
चोटें आईं। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
08:52 AM
13 मई 2025
PAK सरकार हर साल 10 मई को जश्न मनाएगी
पाकिस्तान
हर साल 10 मई को जश्न मनाएगा। एपीपी की रिपोर्ट के मुताबिक PAK पीएम शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ चलाए ऑपरेशन
बनयान-उन-मर्सूस को सफल बताया।
साथ
ही हर साल 10 मई को
यौम-ए-मरका-ए-हक मनाने की घोषणा की है।
07:59 AM
13 मई 2025
पाकिस्तान
ने सीजफायर उल्लंघन के आरोप को खारिज किया
पाकिस्तान
ने भारत के साथ सीजफायर उल्लंघन के आरोप को खारिज किया है।
पाकिस्तान
के सरकारी ने मीडिया पीटीवी न्यूज ने सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया कि
किसी भी ड्रोन ने बॉर्डर या लाइन ऑफ कंट्रोल को क्रॉस नहीं किया है।
पीटीवी
न्यूज के मुताबिक सुरक्षा अधिकारियों ने इसे भारतीय मीडिया का झूठ करार दिया है।
07:44 AM
13 मई 2025
पाक
हैकर्स ने 20 दिन में भारत पर 15 लाख साइबर हमले किए
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद
पाकिस्तान समर्थित हैकर्स ने पिछले 20 दिनों में भारत की अहम सरकारी वेबसाइट्स पर करीब 15 लाख साइबर अटैक किए।
इसी
बीच,
महाराष्ट्र साइबर की जांच में सामने आया कि इनमें से सिर्फ 150 साइबर हमले ही सफल हो पाए।रिपोर्ट में बताया गया है कि
भारत-पाक के बीच सैन्य संघर्ष थमने के बावजूद पाकिस्तान, बांग्लादेश और मिडिल ईस्ट से भारत पर साइबर हमले जारी हैं।
महाराष्ट्र
साइबर के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल
एयरपोर्ट से डेटा चोरी, एविएशन
और म्युनिसिपल सिस्टम हैकिंग और इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट को निशाना बनाने की
खबरें गलत हैं।
महाराष्ट्र
साइबर के एडीजी यशस्वी यादव ने बताया कि रिपोर्ट में 7 एडवांस पर्सिस्टेंट थ्रेट ग्रुप्स की पहचान की गई है।
इनमें એएपीटी 36 (पाकिस्तान आधारित), पाकिस्तान साइबर फोर्स, टीम इनसेन पीके, मिस्टेरियस बांग्लादेश, इंडो हैक्स सेक, साइबर ग्रुप HOAX 1337 और नेशनल साइबर क्रू शामिल हैं।
07:40 AM
13 मई 2025
चीन
ने पाकिस्तान हथियार भेजने की खबरों को झूठा बताया
चीन
ने पाकिस्तान हथियार भेजने की खबरों को झूठा बताया है। चीनी सेना ने सोमवार को उन
खबरों पर आपत्ति जताई है, जिसमें
दावा किया गया था कि चीन का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन Xian
Y-20 पाकिस्तान को हथियार भेज रहा है।
चीन
के रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है कि ये सभी
दावे बिल्कुल झूठे और निराधार हैं।
चीनी
सेना ने इन अफवाहों को लेकर कई सोशल मीडिया पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट भी साझा किए, जिन पर लाल रंग में ‘अफवाह’ लिखा गया था।
इस
बयान में चेतावनी दी गई है कि इंटरनेट कानून से परे नहीं है। जो भी सैन्य से जुड़ी
अफवाहें फैलाएगा, उसे
कानूनी जिम्मेदारी का सामना करना पड़ेगा।
स्टॉकहोम
इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने 2020 से 2024 के बीच जितने हथियार खरीदे, उसका 81%
चीन से आया। चीन ने पाकिस्तान को लडा़कू विमान, रडार, नौसैनिक
जहाज,
पनडुब्बियां और मिसाइलें बेचीं।
06:22 AM
13 मई 2025
PAK आर्मी चीफ बोले- भारत हमें डरा नहीं सकता
पाकिस्तान
आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने सोमवार को कहा कि भारतीय सेना को जवाब देने का देश
से किया गया वादा उन्होंने पूरा किया है। मिनट मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक मुनीर
ने कहा- कुरान में कहा गया है कि छोटी सेना अक्सर बड़ी सेना पर भारी पड़ती है।
इतिहास
में कई ऐसे उदाहरण हैं। हमारी सेना और पाकिस्तान के लोग किसी भी आक्रमण के खिलाफ
स्टील की दीवार की तरह एकजुट होकर खड़े हैं।
मुनीर
ने कहा कि पाकिस्तान अपनी क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने में पूरी
तरह सक्षम है। उन्होंने कहा, "भारत हमें डरा नहीं सकता, चाहे उसके पास कितने भी हथियार हों या वह कितनी भी बड़ी
सेना होने का दावा करे।"
06:21 AM
13 मई 2025
ट्रम्प
बोले- हमने परमाणु जंग रोक दी
अमेरिकी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच होने
वाली परमाणु जंग रोक दी है। अमेरिका ने दोनों देशों के बीच सीजफायर कराने में मदद
की है।
ट्रम्प
ने कहा,
मुझे यकीन है कि यह सीजफायर स्थायी होगा। दोनों देशों के
पास बहुत सारे परमाणु हथियार हैं, इससे
एक भीषण परमाणु जंग छिड़ सकती थी। लाखों लोग मारे जा सकते थे।
ट्रम्प
ने कहा- मैंने दोनों से कहा कि चलिए इसे रोकते हैं। अगर आप इसे रोकते हैं, तो हम व्यापार कर रहे हैं। अगर आप इसे नहीं रोकते हैं, तो हम कोई व्यापार नहीं करेंगे। लोगों ने कभी भी बिजनेस का
उस तरह से इस्तेमाल नहीं किया जैसा मैंने किया।
0 Comments