Ticker

Ad Code

India Pakistan Ceasefire News Live: सीमा पर फिलहाल गोलाबारी बंद, भारतीय सेना को दी गई खुली छूट; भारत ने सलाल डैम के गेट खोले

 

India Pakistan Ceasefire News Live: सीमा पर फिलहाल गोलाबारी बंद, भारतीय सेना को दी गई खुली छूट; भारत ने सलाल डैम के गेट खोले

Pakistan Ceasefire Violations News Live: शनिवार (10 मई, 2025) को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया लेकिन कुछ ही घंटों में पाकिस्तान ने इसे तोड़ दिया



विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार (10 मई, 2025) रात कहा कि इस्लामाबाद ने भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए आज दोपहर बनी द्विपक्षीय सहमति का...see more

08:19 AM (IST)

    11 May 2025

India Pakistan Ceasefire News Live: शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग जिले में छापेमारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसआईए (स्टेट जांच एजेंसी) आतंकवाद से जुड़े एक मामले में दक्षिण कश्मीर के कई जिलों में छापेमारी कर रही है. शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग जिले में छापेमारी की जा रही है.

 

08:08 AM (IST)

    11 May 2025

Pakistan Ceasefire Violations Live: चिनाब नदी पर बने सलाल बांध के कई गेट खुले

Pakistan Ceasefire Violations Live: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में स्थिति सामान्य

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में स्थिति सामान्य दिख रही है. रात भर किसी ड्रोन, गोलीबारी या गोलाबारी की खबर नहीं मिली है.

06:41 AM (IST)

    11 May 2025

Pakistan Ceasefire Violations Live: पठानकोट में लाइट बहाल

बीती रात से हुए ब्लैकआउट के बाद अभी सुबह 6:30 पर पठानकोट में लाइट बहाल कर दी गई है. सभी से सुरक्षित रहने और न घबराने की अपील की गई है. 

 

06:39 AM (IST)

    11 May 2025

Pakistan Ceasefire Violations Live: अमृतसर में ब्लैकआउट हुआ खत्म

अमृतसर DC ने सुबह 5.24 बजे एक बयान जारी किया है, जिसमें लिखा है, "हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, लेकिन हम अभी भी रेड अलर्ट पर हैं. अब सायरन बजेगा, जो इस रेड अलर्ट का संकेत देगा. कृपया अपने घर से बाहर न निकलें; घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें. जब हमें हरी झंडी मिलेगी तो हम आपको सूचित करेंगे. कृपया अनुपालन सुनिश्चित करें और कृपया घबराए नहीं."

Pakistan Ceasefire Violations Live: शहबाज शरीफ ने डोनाल्ड ट्रंप और चीन का जताया आभार

प्रधानमंत्री शहबाज ने भारत के साथ हाल ही में हुए युद्ध विराम को सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर चीन, सऊदी अरब, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख और अन्य कई हस्तियों और सहयोगी देशों को धन्यवाद दिया है.

 

00:39 AM (IST)

    11 May 2025

Pakistan Ceasefire Violations Live: शहबाज शरीफ ने फिर अलावा कश्मीर का राग

शहबाज ने कहा "हमें पूरा विश्वास है कि जल संसाधनों के वितरण और जम्मू-कश्मीर सहित सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए न्याय के सिद्धांतों के अनुरूप शांतिपूर्ण वार्ता का रास्ता अपनाया जाएगा."

Pakistan Ceasefire Violations Live: पाकिस्तान की जनता से शहबाज शरीफ ने और क्या बोला झूठ, जानें

युद्ध के डर से भारत को सीजफायर के लिए फोन लगाने वाले पाकिस्तान ने इस अपनी जीत बताया. शहबाज शरीफ ने कहा, "यह हमारे सिद्धांतों और सम्मान की जीत है. हमने दुश्मन के खिलाफ वही किया जो एक सम्माननीय राष्ट्र के लिए उचित है. यह सिर्फ सशस्त्र बलों की ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जीत है."

 

00:27 AM (IST)

    11 May 2025

Pakistan Ceasefire Violations Live: शहबाज शरीफ ने राफेल को लेकर पाकिस्तान को बोला झूठ

शहबाज ने फर्जी दावा किया और कहा कि भारत के राफेल लड़ाकू विमानों को पाकिस्तानी वायुसेना ने निशाना बनाया और विफल कर दिया.

Pakistan Ceasefire Violations Live: 'कुछ ही घंटों में कर दिया भारत को खामोश', शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की आवाम को इस तरह दिया दिलासा

शहबाज ने पाकिस्तानी जनता को झूठ परोसते हुए कहा कि पाकिस्तान की सेना ने ‘कुछ ही घंटों में’ भारतीय सैन्य ठिकानों को खामोश कर दिया और इस बात को इतिहास हमेशा याद रखेगा. उन्होंने कहा कि दुश्मन के सैन्य डिपो, गोला-बारूद भंडारण स्थल और एयरबेस खंडहर में तब्दील हो गए.

Post a Comment

0 Comments