India Pakistan Attack LIVE Updates:
भारत और पाकिस्तान के बीच
तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को
निशाना बनाया था. भारतीय कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को
निशाना बनाने की कोशिश की थी. जिसे भारत ने नाकाम कर दिया. लेकिन पाकिस्तान ने एक
बार फिर शुक्रवार-शनिवार की रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन से हमले
की कोशिश की. जम्मू-श्रीनगर, पठानकोट, फिरोजपुर में ब्लैकआउट रहा. श्रीनगर में रातभर ब्लैकआउट
रहा. फिरोजपुर में भारतीय सेना ने कुछ पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए गए हैं. इसके
साथ ही पोखरण में भी ड्रोन हमले की खबर है. वहीं, देर रात पाकिस्तान के तीन एयरबेस के पास जोरदार धमाका हुआ
है.
🔴Watch LIVE : पाकिस्तान के तीन एयरबेस पर धमाका#Pakistan
वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी ने तीनों सेना प्रमुखों, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल के साथ बैठक की. राजौरी में भी ब्लैकआउट
की बीच फायरिंग की जबरदस्त आवाजें आ रही हैं.
ये
भी पढ़ें- भारत के हमलों से खौफजदा पाकिस्तान, धमाकों के बाद पूरा एयरबेस बंद, 10 पॉइंट्स में जानें अब तक क्या हुआ
LIVE Updates of India
Pakistan Attack, Operation Sindoor 2.0:
May 10, 2025 09:43 (IST)
जम्मू-कश्मीर
: गोलाबारी से राजौरी, बासी नगर
में कई घर क्षतिग्रस्त
जम्मू-कश्मीर
के राजौरी जिले में सीमा पार से हुई भारी गोलाबारी में कई घरों को नुकसान पहुंचा
है और इस हमले में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो
गए. जम्मू कश्मीर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है.
पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलीबारी ने राजौरी शहर को निशाना बनाया गया जिसमें
कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस गोलीबारी में थापा की भी मौत हो गई.
यह
घटना हाल ही में भारत के पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी
ठिकानों पर किए गए "ऑपरेशन सिंदूर" के जवाब में हुई. इस तनाव ने दोनों
देशों के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हिंसा को भी और बढ़ा दिया है.
May 10, 2025 09:40 (IST)
दुश्मन
के मंसूबों को नाकाम कर देगी: सेना
भारतीय
सेना ने शनिवार को अमृतसर की खासा छावनी में उड़ रहे पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट कर दिए
और पाकिस्तान को भारत की संप्रभुता का उल्लंघन न करने की चेतावनी दी. भारतीय सेना
ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान
हमारी पश्चिमी सीमाओं पर ड्रोन और अन्य हथियारों से लगातार हमले कर रहा है.’’ बयान
में कहा गया, ‘‘ऐसी ही
एक घटना में, आज सुबह लगभग पांच
बजे अमृतसर की खासा छावनी में दुश्मन के कई ड्रोन उड़ते देखे गए जो हथियारों से
लैस थे. हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने दुश्मन के ड्रोन के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की
और उन्हें नष्ट कर दिया.’’
सेना
ने कहा,
‘‘भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और
भारतीय नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का प्रयास अस्वीकार्य है.’’
May 10, 2025 09:34 (IST)
ओडिशा
सरकार ने अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की
ओडिशा
सरकार ने RDCs, कलेक्टर
और DMs
की सभी स्वीकृत छुट्टियां रद्द कर दी हैं. उन्हें तुरंत
मुख्यालय लौटने और ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान कोई और
छुट्टी नहीं दी जाएगी.
May 10, 2025 09:29 (IST)
Operation Sindoor LIVE: अमृतसर में ड्रोन हमला किया गया नाकाम
आज
सुबह लगभग 5.00 बजे, अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर कई हथियारबंद दुश्मन ड्रोन देखे
गए. वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया और इन्हें बेअसर कर दिया.
Pakistan’s continued
escalation along the western front through drone incursions and munitions is a
matter of grave concern.
Today at approximately 0500
hrs, multiple armed enemy drones were detected over Khasa Cantt, Amritsar. Our
air defence units responded swiftly,… pic.twitter.com/wTtJM12xIC
— Ministry of Defence,
Government of India (@SpokespersonMoD) May 10, 2025
May 10, 2025 09:27 (IST)
राजौरी
में भारी गोलाबारी जारी, सेना दे
रही मुंहतोड़ जवाब
जम्मू-कश्मीर
के राजौरी में सीमा पार से पाकिस्तान सेना की और से भारी गोलाबारी की जा रही है.
जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना दे रही है.
May 10, 2025 09:23 (IST)
India Pakistan Tension LIVE: आईएमएफ के फैसले से उमर अब्दुल्ला हैरान
जम्मू-कश्मीर
के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आईएमएफ के पाकिस्तान को दिए गए फंड पर हैरानी
जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपना दुख और
रोष जाहिर किया. हैरान अब्दुल्ला ने लिखा, " मुझे समझ नहीं आता कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय उपमहाद्वीप में
बढ़ते तनाव को कैसे कम करने के बारे में सोच सकता है. जब आईएमएफ पाकिस्तान को उन
सभी हथियारों के लिए पैसे दे रहा है जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान पुंछ, राजौरी, उरी, तंगधार और कई अन्य स्थानों को तबाह करने के लिए कर रहा
है."
May 10, 2025 09:18 (IST)
Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान में आधी रात आया जलजला!
भारत-पाकिस्तान
के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान (Pakistan Earthquake) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. देर रात करीब 1 बजकर 44
मिनट पर पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिस वक्त पाकिस्तान, भारत पर ड्रोन अटैक करवा रहा था. उस वक्त धरती के नीचे कुछ
ऐसा हुआ जिसने पूरे पाकिस्तान को डरा दिया. भूकंप. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की
तीव्रता 4.0 मापी गई. इसका केंद्र ज़मीन से 10 किलोमीटर नीचे था, और इसकी लोकेशन थी बलूचिस्तान
May 10, 2025 09:13 (IST)
भारत
के एक्शन के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री ने पाक सेनाध्यक्ष से की बात
भारत
के एक्शन के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री ने पाक सेनाध्यक्ष से फोन पर बात की है.
राजनीतिक नेतृत्व का किसी अन्य देश के सेना प्रमुख से बात करना ये बताता है कि
कैसे पाकिस्तान की पॉलिटिकल लीडरशिप पर सेना का कब्जा है.
May 10, 2025 09:11 (IST)
पाकिस्तान
ने अस्थायी रूप से बंद किया अपना हवाई क्षेत्र
पकिस्तान
ने शनिवार को कुछ समय के लिए अपने हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.
इससे पहले, भारत ने उस पर ड्रोन
हमलों के दौरान वाणिज्यिक उड़ानों को ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया
था. नोटिस टू एयरमेन (नोटम) के माध्यम से अधिसूचित यह फैसला परमाणु हथियारों से
लैस भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण लिया गया है. रक्षा मंत्रालय ने
एक बयान में कहा कि यह कदम भारत की उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं पर रात भर तीव्र
ड्रोन गतिविधि के बाद उठाया गया है, जब उत्तर में बारामूला से लेकर दक्षिण में भुज तक स्थित
अंतर्राष्ट्रीय सीमा के 26 स्थानों
पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे.
May 10, 2025 09:09 (IST)
भारत
ने मिसाइल और ड्रोन से तीन एयरबेस को बनाया निशाना, पाकिस्तान ने की पुष्टि
पाकिस्तान
ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत ने मिसाइल और ड्रोन के जरिए उसके तीन एयरबेस को
निशाना बनाया. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने
तड़के करीब चार बजे इस्लामाबाद में जल्दबाजी में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में
बताया कि पाकिस्तानी वायुसेना के नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झंग जिले में शोरकोट) एयरबेस को
निशाना बनाया गया.
May 10, 2025 08:59 (IST)
India Pakistan Attack LIVE: दिल्ली में हलचल तेज... आपात बैठक के लिए साउथ ब्लॉक पहुंचे
तीनों सेनाध्यक्ष
पाकिस्तान
से जारी तनाव के बीच दिल्ली में सुबह से ही हलचल तेज हो गई है. मौजूदा हालात के
मद्देनजर सेना के तीनों सेनाध्यक्ष विशेष बैठक के लिए साउथ ब्लॉक पहुंच गए हैं.
May 10, 2025 08:43 (IST)
रक्षा
और विदेश मंत्रालय की 10: 30
बजे होगी ब्रीफिंग
पाकिस्तान
के साथ बढ़ते तनाव के बीच आज रक्षा और विदेश मंत्रालय की 10:
30 बजे ब्रीफिंग होगी. बता दें कि
पाकिस्तान की और की किए जा रहे ड्रोन हमलों को सेना ने नाकाम किया है. लेकिन
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
May 10, 2025 08:36 (IST)
पुंछ
से NDTV
रिपोर्टर की आंखोंदेखी: गली-मोहल्ले वीरान, दरवाजों पर पाक के पाप के निशान
LoC पर पाकिस्तान की गोलीबारी के बाद जम्मू-कश्मीर के पुंछ का
हाल कैसा है और कहां के लोगों के मन में क्या चल रहा है, वहां के लोगों का दर्द NDTV के रिपोर्टर अनुराग द्वारी से जानिए.
May 10, 2025 08:36 (IST)
India Pakistan Attack LIVE: पठानकोट के पास स्थित माजरा में सेना ने ड्रोन को मार
गिराया
पठानकोट
निकट पंजाब, हिमाचल सीमा पर
स्थित गांव माजरा में जो पठानकोट एयर बेस
के साथ लगता है, वहां पर सुबह 5:00 बजे भारतीय सेना द्वारा ड्रोन को मार गिराया है. जिसकी
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डमटाल कल्याण सिंह पंजाब पुलिस तथा अर्ध सैनिक बल
मौके पर पहुंचे तथा इस तुरंत सेना के अधिकारियों को बुलाया गया. ड्रोन के अवशेष को
अपने साथ ले गए हैं.
May 10, 2025 08:29 (IST)
operation sindoor: जम्मू के शंभू मंदिर को बनाया , धार्मिक स्थलों को किया जा रहा टारगेट
जम्मू
के शंभू मंदिर को निशाना बनाया गया है. यानी पाकिस्तान अब धार्मिक स्थलों को भी
टारगेट कर रहा है.
#WATCH जम्मू, जम्मू-कश्मीर:
SDRF,
स्थानीय पुलिस, प्रशासन और अन्य एजेंसियां मौके पर मौजूद
हैं। उन्होंने आप शंभू मंदिर के पास उस जगह की घेराबंदी कर दी है, जहां पाकिस्तानी हमला हुआ था।
SDRF कर्मियों के अनुसार, कोई हताहत नहीं हुआ है। pic.twitter.com/UGIwOWy7RD
— ANI_HindiNews (@AHindinews)
May 10, 2025
May 10, 2025 08:27 (IST)
Operation Sindoor: जैसलमेर में ड्रोन हमले की कोशिश नाकाम
Operation Sindoor: जैसलमेर में पाकिस्तान के ड्रोन हमले की कोशिश को नाकाम
किया गया है.
May 10, 2025 08:24 (IST)
पाकिस्तान
को जिस फतेह मिसाइल पर था गुरूर, भारत
ने हवा में किया तबाह
भारत
ने पाकिस्तान की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल फतेह-2 को हरियाणा के सिरसा में इंटरसेप्ट कर हवा में ही ध्वस्त
कर दिया. पाकिस्तान को अपनी हाइपरसोनिक मिसाइल फतेह-2 पर बेहद नाज था, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे हवा में ही नष्ट
कर दिया. पाकिस्तान ने भारत पर अब लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला करना शुरू कर
दिया है. भारत भी इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. भारत की जवाबी कार्रवाई
में पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस पर हमले में सी-130 को भी नुकसान हुआ है.
May 10, 2025 08:24 (IST)
आज
सुबह 10 बजे होगी सेना की ब्रीफिंग
आज
सुबह 10 बजे सेना की और ब्रीफिंग की जाएगी. बता दें कि पाकिस्तान
की भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश की गई है. जिसे नाकाम कर दिया है. भारतीय
सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
May 10, 2025 08:22 (IST)
भारत
और पाकिस्तान के तनाव पर जानिए G-7
देशों ने क्या-क्या कहा
May 10, 2025 08:19 (IST)
Operation Sindoor LIVE: दोनों देशों के बीच शांति चाहते हैं: सऊदी अरब
भारत
और पाकिस्तान तनाव के बीच सऊदी अरब का बयान आया है. सऊदी अरब ने दोनों देशों से
शांति की अपील की है.
May 10, 2025 08:16 (IST)
India Pakistan Tension LIVE: सिरसा में मार गिराई पाकिस्तानी मिसाइल, देखें तस्वीरें
हरियाणा
के सिरसा में पाकिस्तान की एक मिसाइल को मार गिराया है. जिसकी तस्वीरे अब सामने आई
हैं.
0 Comments