पाकिस्तान
से Live
PAK का भारत पर 8 बड़े हमले का दावा:पाकिस्तानी डिप्टी पीएम बोले- जवाब देने
के अलावा कोई विकल्प नहीं था
पाकिस्तानी
सेना ने भारत के कई ठिकानों पर बड़े हमले करने का दावा किया है। इसमें पंजाब में
ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसेलिटी, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान का सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी
में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं।
पाकिस्तान
ने शनिवार सुबह ऐलान किया कि भारतीय आक्रामकता के जवाब में सेना ने हमले शुरू कर
दिए हैं। इसे ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ नाम दिया गया है। इसका मतलब है- 'सीसे से मजबूत दीवार' यानी एक ऐसी दीवार जो बेहद मजबूती से रक्षा करती है।
पाकिस्तान
के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा कि हमारे पास भारत को जवाब देने के अलावा और
कोई विकल्प नहीं था।
इससे
पहले पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि भारत ने नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया
है। इसके बाद PM शहबाज
शरीफ ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर फैसले लेने वाली कमिटी की बैठक बुलाई है।
पाकिस्तान
का भारत पर 8 बड़े हमले का दावा
आदमपुर, उधमपुर, पठानकोट, सूरतगढ़ और सिरसा में एयरफील्ड को निशाना बनाया
आदमपुर
में भारत के एयरडिफेंस सिस्टम S-400 को नष्ट किया
राजौरी
में मिलिट्री इंटेलिजेंस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला
ब्रिगेड
हेडक्वार्टर- KG टॉप को
निशाना बनाया
सप्लाई
डिपो- उरी को तबाह किया
देहरंग्यारी
में आर्टिलरी पॉजिशन पर अटैक
पंजाब
के ब्यास में ब्रह्मोस स्टोरेज फैसिलिटी को नष्ट किया
भारत
के इलेक्ट्रिक ग्रिड को निशाना बनाया, 70% ग्रिड ठप
भारत-पाकिस्तान
के बीच टकराव के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए...
लाइव
अपडेट्स
2 मिनट पहले
अमेरिकी
विदेश मंत्री असीम मुनीर से मध्यस्थता की पेशकश की
अमेरिकी
विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर से
बात की और अमेरिकी मध्यस्थता की पेशकश की। रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच
तनाव कम करने को कहा।
इस
दौरान मार्को रुबियो ने भविष्य में युद्ध से बचने के लिए बात शुरू करने में
अमेरिकी सहायता की पेशकश की। पाकिस्तानी या भारतीय अधिकारियों के साथ उनकी बातचीत
में अमेरिकी सहायता की यह पहली पेशकश है।
इससे
पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत-पाकिस्तान विवाद से कुछ लेना-देना
नहीं है। हम इसके बीच में नहीं आएंगे।
16 मिनट पहले
पाक
मंत्री बोले- जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं था
पाकिस्तान
के डिप्टी PM इशाक डार
ने कहा है कि हमारे पास भारत के खिलाफ ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस शुरू करने के अलावा
कोई विकल्प नहीं था।
डार
ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा कि भारत ने पिछले तीन दिनों से जो तमाशा रचा है, हम उसे इस क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित नहीं करने देंगे। आज
हमने जो ऑपरेशन शुरू किया है, वह
किसी न किसी तरह खत्म होगा। लेकिन यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि भारत क्या
चाहता है।
डार
ने कहा-
QuoteImage
नूर
खान एयर बेस पर भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान के सैन्य नेतृत्व ने यह फैसला लिया।
अब और सब्र नहीं। हम सिर्फ उन्हें जवाब दे रहे हैं।
PAK बोला- भारत ने 3 एयरबेस पर हमला किया
पाकिस्तानी
सेना ने शनिवार सुबह दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान एयरफोर्स के नूर खान, मुरीद और शोरकोट एयरबेस को निशाना बनाया है। हालांकि सेना
का दावा है कि इन हमलों में पाकिस्तान एयरफोर्स को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
सेना
के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि भारत ने कुछ समय पहले अपने फाइटर
जेट्स से एयर-टू-सर्फेस मिसाइलें दागीं। हम सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि हम भारत
की ताकत,
चालबाजी या हमलों से डरने वाली कौम नहीं हैं। अब वो हमारे
जवाब का इंतजार करे।
पाकिस्तान
का 7 भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने का दावा
1. सूरतगढ़ एयरफील्ड
2. S-400 सिस्टम (आदमपुर)
3. केजी टॉप ब्रिगेड हेडक्वाटर
4. उरी सप्लाई डिपो
5. उधमपुर एयरफील्ड्स
6. देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन
7. ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसिलिटी
07:44 AM
10 मई 2025
PM शरीफ ने नेशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक बुलाई
पाकिस्तान
की तरफ से 'ऑपरेशन बुनयान उल
मरसूस'
शुरू करने और कई भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के
तुरंत बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की बैठक बुलाई है।
नेशनल
कमांड अथॉरिटी पाकिस्तान की वह सर्वोच्च संस्था है जो देश के परमाणु हथियारों के
निर्माण,
नियंत्रण, सुरक्षा
और इस्तेमाल के मामलों की निगरानी करती है।
NCA की स्थापना 2000 में की गई। इसका मकसद था कि परमाणु हथियारों का इस्तेमाल
एक सख्त और संगठित तरीके से हो सके।
07:09 AM
10 मई 2025
PAK सेना का दावा- पंजाब के आदमपुर एयरबेस को निशाना बनाया
पाकिस्तानी
सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक, सेना
ने भारतीय राज्य पंजाब में आदमपुर एयरफील्ड पर भी हमला किया है।
दरअसल, शनिवार रात को पाकिस्तान ने दावा किया था कि इसी एयरफील्ड
से भारत ने 6 बैलिस्टिक मिसाइल
लॉन्च की थीं, जो अमृतसर में गिरी
थीं।
06:53 AM
10 मई 2025
पाकिस्तानी
सेना बोली- भारत के और भी ठिकानों पर हमले जारी
पाकिस्तानी
सेना ने दावा किया है कि भारत के अन्य सैन्य ठिकानों पर भी हमले जारी हैं। सेना ने
कहा कि भारत के वे सभी ठिकाने, जहां
से पाकिस्तानी नागरिकों और मस्जिदों पर हमले किए गए थे, अब पाकिस्तान की तरफ से निशाना बनाए जा रहे हैं।
06:20 AM
10 मई 2025
पाकिस्तानी
सेना का दावा- उरी में ब्रिगेड मुख्यालय पर हमला
पाकिस्तान
की सशस्त्र सेनाओं ने भारतीय सेना के उरी स्थित ब्रिगेड मुख्यालय और सप्लाई डिपो
पर हमला किया है। पाकिस्तान की सेना कई अलग-अलग सैन्य ठिकानों को निशाना बना रही
है।
सुरक्षा
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान
ने अपनी जवाबी कार्रवाई के तहत भारत के उधमपुर एयरबेस पर तीन मिसाइलें दागी हैं।
ये मिसाइलें देश में बनी 'फतेह-1' थीं।
06:08 AM
10 मई 2025
पाकिस्तानी
सेना ने कहा- भारत ने पंजाब से 6
बैलिस्टिक मिसाइल दागीं
सेना
के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा था कि भारत ने पंजाब के जालंधर के आदमपुर
से 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं।
इनमें
से एक मिसाइल आदमपुर के ही आसपास और बाकी पांच मिसाइलें अमृतसर के आस-पास के
इलाकों में गिरी हैं।
भारत
अब अपने ही लोगों को निशाना बना रहा है, खासतौर पर पंजाब में रहने वाले सिखों और अल्पसंख्यकों को।
05:50 AM
10 मई 2025
सरकारी
मीडिया ने कहा- पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया
पाकिस्तान
के सरकारी चैनल PTV न्यूज
ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत की आक्रामकता के जवाब में
पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसमें
कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के उधमपुर शहर में एक एयरबेस और पठानकोट
में एक एयरफील्ड को निशाना बनाया है। दावा है कि दोनों को तबाह कर दिया गया है।
इसके अलावा, पंजाब के ब्यास में
स्थित ब्रह्मोस मिसाइल की स्टोरेज साइट पर भी हमला किया गया है।
सरकारी
चैनल PTV
न्यूज के मुताबिक, भारत के खिलाफ पाकिस्तान की नई जवाबी सैन्य कार्रवाई को
‘बुनयान-उन-मरसूस’ नाम दिया गया है। सूचना मंत्री अताउल्लाह ने बताया कि इस नाम का
मतलब है- 'सीसे से मजबूत दीवार' यानी एक ऐसी दीवार जो बेहद मजबूती से रक्षा करती है।
05:22 AM
10 मई 2025
G7 देशों के विदेश मंत्रियों ने भारत-पाकिस्तान को संयम बरतने
को कहा
G7 देशों- कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका
और यूरोपियन यूनियन के विदेश मंत्रियों ने एक स्टेटमेंट जारी करके भारत और
पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की है। इन देशों ने कहा कि हम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घिनौने आतंकी हमले की कड़ी निंदा
करते हैं। लेकिन आगे सैन्य तनाव बढ़ना इस क्षेत्र की स्थिरता के लिए गंभीर खतरा
है।
उन्होंने
कहा कि हम दोनों देशों के आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताते हैं।
हमारी अपील है कि दोनों देश तुरंत तनाव घटाने और सीधी बातचीत के जरिए शांति पूर्ण
हल निकालने की कोशिश करें। हम हालात पर करीबी नजर रख रहे हैं। हम तेज और स्थायी
कूटनीतिक समाधान के लिए अपना समर्थन दोहराते हैं।
05:11 AM
10 मई 2025
सेना
बोली- भारत ने अफगानिस्तान पर भी मिसाइल हमला किया
पाकिस्तान
सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि पाकिस्तान की एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत के इरादों
को कामयाब होने से रोक दिया है। उन्होंने बताया कि भारतीय पंजाब पर हमलों के तुरंत
बाद भारत ने अफगानिस्तान पर मिसाइल और ड्रोन से जो हमले किए, वो एक बड़े और खतरनाक प्लान का हिस्सा थे, जिसका मकसद पूरे इलाके को अशांति की ओर धकेलना है।
उन्होंने
ये भी कहा कि पाकिस्तान एयर फोर्स के पास भारत की हर मिसाइल का इलेक्ट्रॉनिक
सिग्नेचर मौजूद है। मिसाइल किस जगह से दागी गई और उसका निशाना कहां था, ये सब रिकॉर्ड में है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की फौज
पूरी तरह चौकन्नी है और भारत के ऐसे हर हमले को नाकाम कर रही है।
उन्होंने
कहा कि भारत की ये आक्रामकता उसकी मानसिक बेचैनी को दिखाती है, जो हर नाकाम कोशिश के बाद और बढ़ती जा रही है। लेकिन
पाकिस्तान के लोगों का हौसला इससे टूटने वाला नहीं, बल्कि और मजबूत हो रहा है। भारत की ये बढ़ती हताशा और
मानसिक घबराहट आगे और बढ़ेगी।
04:54 AM
10 मई 2025
दोपहर
12 बजे तक देश का पूरा एयरस्पेस बंद
पाकिस्तान
एयरपोर्ट्स अथॉरिटी (PAA) ने
शनिवार सुबह 3:15 बजे से
दोपहर 12 बजे तक के लिए देश के सभी एयरस्पेस को बंद करने का ऐलान
किया है।
03:33 AM
10 मई 2025
सेना
बोली- भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमलों के आरोप गलत
पाकिस्तान
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत की ओर ड्रोन और मिसाइल
हमले करने के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, 'इनके दावों की कोई सच्चाई नहीं है। ये लगातार झूठ बोलते
हैं। इनका आरोप झूठा है। अगर ये सच है, तो सबूत कहां है?'
चौधरी
ने कहा है कि पिछले दो दिनों में भारत से आए 77 ड्रोन पाकिस्तान ने मार गिराए हैं। चौधरी ने यह भी बताया
कि बुधवार को भारत की मिसाइल हमलों में पाकिस्तान में कुल 33 लोगों की मौत हुई है, और 76 लोग
घायल हुए हैं।
उन्होंने
इसे भारत की 'हमलावर कार्रवाई' बताया और कहा कि पाकिस्तान अपनी हिफाजत का पूरा हक रखता है।
03:33 AM
10 मई 2025
इंटरनेशनल
मॉनेटरी फंड ने पाकिस्तान को 20
हजार करोड़ रुपए का फंड दिया
इधर, जंग के हालात के बीच इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने पाकिस्तान को 2.3 अरब डॉलर (20 हजार करोड़ रुपए) के दो पैकेजों को मंजूरी दे दी है।
इस
लोन में से 1 अरब डॉलर (8500 करोड़ रुपए) एक्सटेंड फंड फैसेलिटी (EFA) के तहत तत्काल दिए जाएंगे, जबकि 1.3 अरब डॉलर (11 हजार करोड़ रुपए) का लोन अगले 28 महीने तक किस्तों में दिया जाएगा।
IMF में कोटे के आधार पर होती है वोटिंग
IMF में 191
देश सदस्य हैं। हर देश के पास एक वोट होता है, लेकिन वोट सिर्फ इससे तय नहीं होता है। IMF में कोटे के आधार पर वोटिंग अधिकार तय होता है। यानी जिसका
जितना ज्यादा कोटा होगा, IMF के
फैसलों में उसकी उतनी ज्यादा सुनी जाएगी।
किस
देश का कोटा कितना होगा ये उस देश की आर्थिक ताकत (जैसे GDP),
विदेशी मुद्रा भंडार, व्यापार और आर्थिक स्थिरता पर निर्भर करता है। जैसे अमेरिका
का कोटा सबसे ज्यादा 16.5%
है,
इसलिए उसका वोट सबसे ज्यादा मायने रखता है। भारत की वोटिंग
पावर 2.75% के करीब है। जबकि पाकिस्तान की वोटिंग पावर 0.43% के करीब है।
वोटिंग
राइट्स दो आधार पर मिलते हैं
बेसिक
वोट्स: हर देश को 250 बेसिक
वोट्स मिलते हैं, जो सभी
देशों के लिए समान हैं।
कोटा-आधारित
वोट्स: कोटा के आधार पर एक्स्ट्रा वोट्स मिलते हैं। इसके लिए IMF की स्पेशल करेंसी SDR खरीदनी पड़ती है। 1 लाख SDR पर 1 वोट
मिलता है।
बेसिक
वोट्स और कोटा-आधारित वोट्स को मिलाकर ही कुल वोट्स मिलते हैं।
क्या
है SDR?
SDR का पूरा नाम है Special Drawing Rights (विशेष आहरण अधिकार)। ये IMF का बनाया एक अंतरराष्ट्रीय रिजर्व एसेट है। इसे 'IMF की अंतरराष्ट्रीय नकदी' या 'ग्लोबल
करेंसी यूनिट' कहा जा सकता है। इसे
वित्तीय लेन-देन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि ये असली करेंसी नहीं है।
SDR की कीमत 5
बड़ी अंतरराष्ट्रीय करेंसी पर आधारित होती है:
अमेरिकी
डॉलर (USD)
यूरो
(EUR)
चीनी
युआन (CNY)
जापानी
येन (JPY)
ब्रिटिश
पाउंड (GBP)
IMF सभी सदस्य देशों को उनके कोटे (Quota)
के हिसाब से SDR अलॉट करता है।
बिना
अमेरिकी वोट के कोई फैसला नहीं लिया जाता
अमेरिका
के पास सबसे ज्यादा 16.5%
वोटिंग राइट्स हैं। कोई फैसला लेने के लिए 85% तक वोट की जरूरत होती है। ऐसे में अगर अमेरिका वोट न करे
तो बहुमत न मिलने की स्थिति में कोई फैसला पारित नहीं किया जा सकता है।
IMF में भारत ने आज वोटिंग नहीं की
भारत
के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 8
मई को कहा था कि वे पिछले तीन दशकों में IMF ने पाकिस्तान को कई बड़ी सहायता दी है। उससे चलाए गए कोई भी
कार्यक्रम सफल नतीजे तक नहीं पहुंच पाए हैं।
आज
वोटिंग से पहले भारत ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई। भारत ने कहा कि अगर ऐसे देश को
बार-बार मदद दी जाती है जो सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देता है, तो इससे दुनिया को गलत संदेश जाता है।
इसके
बाद भारत ने पाकिस्तान को IMF का
फंड मिलने के मामले पर विरोध में वोटिंग नहीं की। बाकी देशों के वोट की मदद से
पाकिस्तान को ये फंड अप्रूव हो गया।
03:32 AM
10 मई 2025
पाकिस्तानी
सेना बोली- भारत को हमारी फायरिंग इतनी पसंद है तो ख्वाहिश पूरी करेंगे
पाकिस्तान
सेना के प्रवक्ता (DG ISPR) ने कहा, 'अगर
भारत को पाकिस्तान की फायरिंग इतनी पसंद है, तो हम आपकी ये ख्वाहिश अपनी पसंद की जगह, समय और तरीके से पूरी करेंगे।'
उन्होंने
भारत से यह भी कहा कि 'अगर
पाकिस्तान ने बीती रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके हमला किया है, तो कम से कम एक पाकिस्तानी एयरक्राफ्ट या ड्रोन का मलबा तो
दिखाइए।'
03:31 AM
10 मई 2025
PAK एयर फोर्स का दावा- 7 मई की रात भारत-पाकिस्तान के बीच एक घंटे चला संघर्ष
पाकिस्तानी
एयरफोर्स के एयर वाइस मार्शल औरंगजेब अहमद ने बताया कि मौजूदा संघर्ष के हालात में
भारत ने लगभग 70 लड़ाकू विमान तैनात
किए हैं,
जबकि पाकिस्तानी ने लगभग 40 विमान तैनात किए हैं।
ये
एविएशन के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब 100 से
ज्यादा लड़ाकू विमान तैनात किए गए हैं। इसे अब हवाई युद्ध (एरियल कॉम्बैट) के
इतिहास में एक क्लासिक केस की तरह पढ़ाया जाएगा।
उन्होंने
बताया कि 7 मई को रात 12:10 बजे भारतीय वायुसेना के जेट्स ने नॉर्थ और सेंट्रल इलाकों
से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करना शुरू किया, जिसे रडार पर पकड़ लिया गया। पाकिस्तानी वायुसेना ने सिर्फ
दो मिनट में जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।
उन्होंने
कहा कि 12:12 बजे हमारी प्रतिक्रिया शुरू हो गई। IAF के फाइटर जेट बड़ी संख्या में हवा में थे। 12:30 बजे तक हमें साफ हो गया कि यही वो समय है जब इन लोगों को
फिर से समझाया जाएगा।
उन्होंने
आगे बताया कि करीब 60 भारतीय
एयरक्राफ्ट, जिनमें 14 राफेल भी शामिल थे, को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पहचान लिया गया। जब तक वो उड़ान
भरते,
हमने अपने सारे फाइटर जेट्स को अलर्ट कर दिया था।
उन्होंने
कहा कि पाकिस्तान के पास 42 हाई-टेक
फाइटर जेट्स थे और हमारी रणनीति ये थी कि लड़ाई को अपने फायदे वाले इलाके में लड़ा
जाए।
PAF फाइटर्स ने पाकिस्तान की एयर स्पेस की सुरक्षा की। इसी वजह
से हमने लाहौर और इस्लामाबाद से सभी सिविलियन फ्लाइट्स का रूट बदल दिया ताकि आम
लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
DGPR अहमद ने बताया कि ये पूरा ऑपरेशन एक घंटे से ज्यादा चला।
03:31 AM
10 मई 2025
अमेरिका
लगातार भारत-पाकिस्तान के संपर्क में
व्हाइट
हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री
मार्को रुबियो लगातार भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के नेताओं के साथ संपर्क में
हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प दोनों देशों के बीच तनाव कम होते देखना चाहते हैं।
03:30 AM
10 मई 2025
सेना
बोली- हमारा एक भी सैनिक शहीद नहीं हुआ
पाकिस्तान
सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत के साथ हालिया तनाव के दौरान अब तक एक भी
पाकिस्तानी सैनिक की शहादत नहीं हुई है।
उन्होंने
बताया,
'कुछ जवान घायल हुए हैं, लेकिन हमारे किसी भी सैनिक की शहादत नहीं हुई।'
इसके
साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 9 मई तक भारत की ओर से हुए हमलों में पाकिस्तान के 33 आम नागरिक मारे गए हैं और 62 लोग घायल हुए हैं।
03:30 AM
10 मई 2025
सऊदी
अरब के मंत्री ने पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात की
सऊदी
अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अल-जुबैर ने आज पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज
शरीफ से मुलाकात की। बैठक के दौरान, सऊदी मंत्री ने कहा कि वर्तमान हालात को लेकर उनका बहुत
ज्यादा परेशान है।
शरीफ
ने सऊदी के मंत्री से कहा कि पाकिस्तान को UN चार्टर के तहत अपनी रक्षा के लिए कदम उठाने का पूरा अधिकार
है। पाकिस्तान अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूरी तरह
प्रतिबद्ध है।
उन्होंने
कहा कि सऊदी अरब दोनों देशों के बीच तनाव कम करने और अंतरराष्ट्रीय कानून के
मुताबिक सभी विवादित मुद्दों को हल करने की अपील करता है।
03:29 AM
10 मई 2025
सैन्य
प्रवक्ता बोले- भारत अपने राजनीतिक फायदे के लिए पाकिस्तान पर हमले किए
पाकिस्तान
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में एक प्रेस
कॉन्फ्रेंस में बताया कि कैसे 22
अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारतीय मीडिया ने बिना किसी सबूत के पाकिस्तान पर
आरोप लगा दिए। उन्होंने कहा, 'क्या
भारत पहली बार ऐसा कर रहा है? इसकी
एक लंबी इतिहास है।'
उन्होंने
सवाल उठाया, 'भारत की
सरकार सिर्फ 10 मिनट में कैसे तय कर
सकती है कि हमले के पीछे कौन था? जब
आपके पास कोई सबूत नहीं होता, तो
आप सीधे सैन्य हमला शुरू कर देते हैं।'
उन्होंने
कहा कि भारत अपने देश के अंदरूनी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान को दोष
दे रहा है। उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि उसने पाकिस्तान पर हमले किए हैं और इन
हमलों में आम नागरिकों, महिलाओं
और बच्चों को भी निशाना बनाया गया है।
03:26 AM
10 मई 2025
पाक
रक्षा मंत्री बोले- मामला शांत होने की उम्मीद बहुत कम
रक्षा
मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत ने पिछले 3-4 दिनों में कई बार आक्रामक रवैया दिखाया है। हम कोशिश करते
रहे कि किसी भी तरह मामला शांत हो, लेकिन अब इसकी उम्मीद बहुत कम है। हम अब जैसे को तैसा जवाब
देंगे।
उन्होंने
आरोप लगाया कि भारत सरकार बॉर्डर पार टेररिज्म को बढ़ावा दे रही है। भारत कई आतंकी
कैंप भी चला रहा है। भारत न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि कनाडा में भी आतंकवाद
फैलाने में शामिल है। अब भारत सरकार से सवाल करने का वक्त आ गया है।
भारत
पर हवाई हमला करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सेना तय करेगी। वो ही तय करेगी
कि मौजूदा हालात में हमारे पास भारत को जवाब देने के क्या-क्या तरीकें हैं। लेकिन
अब यह साफ है कि हमने तनाव खत्म करने की जो कोशिश कर रहे थे वो खत्म हो चुकी हैं।
किसी
को भी इस बात में शक नहीं होना चाहिए कि जंग हमारे दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है।
पाकिस्तान की सेना भारत से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पाकिस्तानी सेना LoC पर बहादुरी से लड़ रही है। उसने भारत के मंसूबे को नाकाम कर
दिया है।
03:25 AM
10 मई 2025
पाकिस्तानी
सेना बोली- भारत राजनीतिक मकसद पूरा कर रहा
पाकिस्तानी
सेना प्रवक्ता शरीफ चौधरी ने शुक्रवार को दावा किया है कि भारत अपने राजनीतिक मकसद
को पूरा करने के लिए आतंकवाद का फायदा उठा रहा है।
उन्होंने
कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम मामले की निष्पक्ष जांच करने की कई पेशकश की लेकिन
भारत ने हर बार इन्हें खारिज कर दिया।
03:25 AM
10 मई 2025
जिस
हार्पी ड्रोन से पाकिस्तान पर हमला, उसके बारे में जानिए
न्यूज
एजेंसी ANI
ने सूत्रों के हवाले से गुरुवार को बताया था कि भारत ने
पाकिस्तान में 3 शहरों में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिए हैं। भारत ने इन्हें तबाह
करने में हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया है।
पाकिस्तान
ने चीन से HQ-9 एयर
डिफेंस सिस्टम हासिल किया है। इसे FD-2000 भी कहा जाता है। यह एक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार
करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसे
विमान और क्रूज मिसाइलों को मार गिराने के लिए डिजाइन किया गया है।
03:23 AM
10 मई 2025
पाक
आर्मी का दावा- PoK में
भारतीय क्वाडकॉप्टर गिराया
पाकिस्तानी
आर्मी ने PoK में एक
भारतीय क्वाडकॉप्टर (ड्रोन) को गिराने का दावा किया है। पाक आर्मी के मुताबिक
क्वाडकॉप्टर LoC क्रॉस
करके पाकिस्तानी एयरस्पेस में एंटर कर गया था, जिसे शुक्रवार सुबह 4 बजे के करीब नष्ट कर दिया गया था।
03:23 AM
10 मई 2025
पाकिस्तान
से जुड़े शुक्रवार के बड़े अपडेट्स...
पाकिस्तान
सरकार ने बताया कि उन्होंने भारत के 77 ड्रोन मार गिराए हैं।
सरकार
ने यह भी कहा कि भारत के हमलों में अब तक 33 लोग मारे गए हैं जबकि 76 घायल हुए हैं।
रक्षा
मंत्री ख्वाजा आसिफ ने संसद में कहा कि कोई भी देश भारत के साथ नहीं खड़ा है।
अमेरिकी
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि भारत-पाक संघर्ष में हमारा कोई काम नहीं हैं।
वर्ल्ड
बैंक ने सिंधु जल संधि में दखलअंदाजी करने से इनकार किया। कहा भारत को मजबूर नहीं
कर सकते।
पाकिस्तानी
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इंडियन आर्मी जानबूझकर पाकिस्तानी नागरिकों को निशाना
बना रही है।
पाकिस्तानी
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार पानी को हथियार बनाने पर तुली हुई है।
पाकिस्तान
सरकार ने सहयोगियों से कर्ज मांगा। बाद में कहा वेबसाइट हैक हो गई थी। पोस्ट डिलीट
की।
पाकिस्तानी
सेना ने दावा किया है कि उसने हाजी पीर और पांडो सेक्टर में भारतीय सेना की
चौकियां तबाह कर दी।
0 Comments