पाकिस्तान से Live
PAK पीएम बोले- हमने भारत का घमंड धूल में मिलाया:सिंधू का पानी
हमारी रेड लाइन; आतंकी मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपए देगा पाकिस्तान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पंजाब
प्रांत के सियालकोट पसरूर छावनी में पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान
उन्होंने कहा कि हमने भारत के अहंकार को धूल में मिला दिया है।
डॉन न्यूज के मुताबिक पाक पीएम ने कहा- दुश्मन, जो हमसे बड़ा है, उसे इस बात पर घमंड था कि उसके पास अरबों डॉलर के मिलिट्री
इक्विपमेंट हैं। हमने उसे बहुत बड़ा झटका दिया है। हम युद्ध और शांति दोनों के लिए
तैयार हैं। चुनाव आपका (भारत) है।
शहबाज शरीफ ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने पर भारत को
चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा- अगर आप हमारा पानी रोकते हैं, तो यह हमारी रेड लाइन है। पानी पर हमारा हक है। हमारी सेना
हमारे अधिकार के लिए लड़ेगी।
पाकिस्तान से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए.....
लाइव अपडेट्स
19 मिनट पहले
पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि सस्पेंड करने पर भारत को पत्र
लिखा
पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि सस्पेंड करने पर भारत को एक
पत्र लिखा है। जियो न्यूज के मुताबिक पत्र में पाकिस्तान ने संधि को एकतरफा
निलंबित करने के भारत के फैसले को खारिज किया है।
08:18
AM
15 मई 2025
परमाणु एजेंसी बोली- पाकिस्तान में कोई रेडिएशन लीक नहीं
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी IAEA ने पाकिस्तान की किसी भी न्यूक्लियर फैसिलिटी से रेडिएशन
लीक होने के दावों को खारिज किया है।
एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान के किसी भी
न्यूक्लियर प्लांट से रेडिएशन लीक नहीं हुआ है।
आतंकी मसूद को 14 करोड़ देंगे पाक पीएम
पाक पीएम शहबाज शरीफ ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी सरगना मसूद
अजहर को 14 करोड़ रुपए (पाकिस्तानी करेंसी में) देने का ऐलान किया है।
बहावलपुर में जैश के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की
स्ट्राइक में मसूद के परिवार के 14
लोग मारे गए थे।
इनमें मसूद की बहन और भांजे-भतीजे शामिल थे। बता दें कि
आतंकी मसूद अभी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के सेफ हाउस में दुबका हुआ है। जबकि आतंकी संगठन लश्कर का
सरगना हाफिज सईद भी सेफ हाउस में है।
PAK बोला- UN प्रस्ताव
के मुताबिक कश्मीर मुद्दे का हल निकले
पाकिस्तान पीएम ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को UN प्रस्ताव के मुताबिक सुलझाया जाना चाहिए और उसके बाद बिजनेस
की बातचीत की जाएगी। भारत ने नीलम, झेलम में पाकिस्तान के जल संसाधनों पर हमला किया, लेकिन सरकार ने संयम दिखाया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम हमले के जांच की मांग
की थी और सहयोग करने पर सहमति जताई थी, लेकिन भारत ने रात के अंधेरे में हमला किया।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी घायल सैनिकों से हॉस्पिटल
में मिले
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने रावलपिंडी के
मिलिट्री हॉस्पिटल में भारतीय हमले के दौरान घायल सैनिकों से मुलाकात की। उन्होंने
इन सैनिकों की बहादुरी और देशभक्ति की प्रशंसा की।
डॉन न्यूज के मुताबिक जरदारी ने कहा कि देश ने दुश्मन के
हमलों का डटकर मुकाबला किया। मोदी सरकार राजनीतिक मकसद के लिए पाकिस्तान के खिलाफ
आक्रामकता का इस्तेमाल करना चाहती है।
0 Comments