चीन
बोला- हम पाकिस्तान के साथ:PAK का दावा- भारत ने सीजफायर तोड़ा, सेना ने पेशावर में भारतीय ड्रोन मार गिराया
पाकिस्तान
के पेशावर में अज्ञात ड्रोन उड़ते नजर आए, जिसके बाद एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया।
भारत
और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के तीन घंटे बाद पाकिस्तान ने दावा किया कि भारत ने
सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने कहा है कि पेशावर एयरपोर्ट के पास एयर
डिफेंस सिस्टम ने भारतीय ड्रोन को मार गिराया है।
पाकिस्तानी
मीडिया का कहना है कि भारत ने LoC पर कई जगहों पर बिना किसी उकसावे के फायरिंग की है, जिसका पाकिस्तान मजबूती के साथ जवाब दे रहा है। LoC पर हालात एक बार फिर तनावपूर्ण है, PoK
के कई शहरों में बिजली काट दी गई है। सेना की गश्त जारी है।
वहीं, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि उनका देश पाकिस्तान
की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और
आजादी की रक्षा में उसके साथ खड़ा रहेगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक
चीन के विदेश मंत्री ने यह बयान पाकिस्तानी उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक
डार के साथ फोन पर बातचीत के दौरान दिया।
दोनों
देशों में सीजफायर और इससे पहले जारी टकराव के बारे में विस्तार से जानने के लिए
नीचे दिए ब्लॉग से गुजर जाइए...
अपडेट्स
12:57 AM
11 मई 2025
पाकिस्तान
बोला- हम सीजफायर का पालन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध
पाकिस्तान
के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान आज तय किए गए संघर्ष
विराम का पालन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कुछ इलाकों में भारत सीजफायर का
उल्लंघन कर रहा है, लेकिन
हमारे सैनिक जिम्मेदारी और संयम के साथ स्थिति संभाल रहे हैं।
हमारा
मानना है कि सीजफायर का क्रियान्वयन अधिकारी लेवल पर आपस में बातचीत करके किया
जाना चाहिए। जबकि जंग के हालात में मौजूद सैनिकों को संयम बरतना चाहिए।
12:29 AM
11 मई 2025
शहबाज
शरीफ का दावा- हमने भारत को जवाब दिया
शहबाज
ने कहा कि भारत ने हमला करके जो गलती की है उसका खामियाजा उसे जरूर भुगतना होगा।
पिछली रात पूरी दुनिया ने देखा कि हमारी सेना ने अपने से कई गुना ताकतवर दुश्मन को
घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
उन्होंने
दावा किया कि इतिहास हमेशा याद रखेगा कि पाकिस्तान की सेना और लड़ाकू विमानों ने
कैसे कुछ ही घंटों में भारतीय सेना की तोपों को खामोश कर दिया।
शरीफ
ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाने में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प का
शुक्रिया जरूर अदा किया।
12:07 AM
11 मई 2025
रक्षा
मंत्री का दावा- कई देश पाकिस्तान के समर्थन में
रक्षा
मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत के साथ तनाव के दौरान न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय
समुदाय पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा, बल्कि इस पूरे संकट के दौरान हमने जो रुख अपनाया, उसकी भी तारीफ की। जियो न्यूज से बात करते हुए मंत्री ने
बताया कि बीते कुछ दिनों में कुछ देशों ने साफ तौर पर पाकिस्तान की तरफ झुकाव
दिखाया।
उन्होंने
कहा,
तुर्की, अजरबैजान
और चीन पूरी तरह हमारे साथ हैं, जबकि
सऊदी अरब और UAE का रुख
भी हमारी तरफ झुका रहा। भले ही ये समर्थन खुलकर न हो, लेकिन हमारे संवाद में उनका रवैया पाकिस्तान के प्रति
सहानुभूतिपूर्ण था।
आसिफ
ने कहा,
किसी देश ने भारत का खुलकर समर्थन नहीं किया। इसकी सबसे
बड़ी वजह यह रही कि मोदी अपने दावे को साबित नहीं कर पाए। हर बार जब हमने सबूत
मांगे और जांच की मांग की, तो भारत
का नैरेटिव खुद ही कमजोर पड़ गया। इससे हमें बड़ा कूटनीतिक फायदा हुआ।
रक्षा
मंत्री ने कहा, किसी ने पाकिस्तान की
साख पर सवाल नहीं उठाया, लेकिन
भारत की विश्वसनीयता पर जरूर सवाल खड़े हुए। भारत का सैन्य आकलन गलत निकला जबकि
पाकिस्तान की तैयारी और आकलन कहीं बेहतर था। हमारी सेनाएं ज्यादा सक्षम रहीं। भारत
को लगा था कि दुनिया उसके पक्ष में खड़ी होगी और पाकिस्तान पर दबाव बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
11:48 PM
10 मई 2025
PAK सूचना मंत्री बोले- हमने कोई सीजफायर उल्लंघन नहीं किया
सूचना
मंत्री अताउल्ला तरार ने कहा है कि पाकिस्तान कोई सीजफायर उल्लंघन नहीं कर रहा है
और इस बारे में भारतीय मीडिया की सभी रिपोर्ट बेबुनियाद हैं।
उन्होंने
जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, पाकिस्तान न तो कोई सीजफायर उल्लंघन कर रहा है और न ही ऐसा
करने का इरादा है। यह हमारे लिए जीत का पल है, लोग खुशियां मना रहे हैं।
भारतीय
विदेश सचिव के आरोपों पर उन्होंने कहा कि उनकी बॉडी लैंग्वेज ही बता रही थी कि वो
घबराए हुए हैं। उन्होंने आगे कहा, 'भारत
ने अपनी आंतरिक समस्याओं को बाहर निकाल कर दूसरों पर थोप दिया है। ये सभी आरोप
बेबुनियाद हैं।'
तरार
ने कहा कि जब सीजफायर हो गया है तो पाकिस्तान की तरफ से उल्लंघन का सवाल ही नहीं
उठता। इस तरह के झूठे आरोपों की बजाय समझदारी दिखानी चाहिए। उन्होंने दोहराया, इस वक्त तक पाकिस्तान की तरफ से कोई उल्लंघन नहीं हुआ है।
11:22 PM
10 मई 2025
रक्षा
मंत्री बोले- भारत के साथ तीन मुद्दों पर बातचीत करेंगे
जियो
न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि जब
पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत शुरू होगी तो तीन मुद्दों पर बात होगी। ये मुद्दे
सिंधु जल संधि को स्थगित करना, कश्मीर
और आतंकवाद है।
10:51 PM
10 मई 2025
पाकिस्तानी
राष्ट्रपति बोले- हमारी सेना ने भारतीय हमले का करारा जवाब दिया
पाकिस्तान
के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय हमले का करारा जवाब
दिया है। X पोस्ट में उन्होंने
कहा कि मुझे हमेशा से अपनी आर्मी पर भरोसा रहा है। हमने भारत की सैन्य ताकत को
बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है।
जरदारी
ने देशवासियों से अपील की है कि वे भारत के खिलाफ हालिया जंग में मिली बड़ी जीत का
जश्न मनाएं और शहीदों के लिए दुआ करें। उन्होंने कहा कि भारत की बिना उकसावे वाली
और धूर्तता से की गई कार्रवाई में पाकिस्तान के कम से कम 33 नागरिक शहीद हुए और 62 लोग घायल हुए।
10:37 PM
10 मई 2025
चीन
बोला- हम हर हालात में पाकिस्तान के साथ
पाकिस्तान
के विदेश मंत्रालय के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को कहा कि
उनका देश पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय
अखंडता और आजादी की रक्षा में उसके साथ खड़ा रहेगा। चीन के विदेश मंत्री ने यह
बयान पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ फोन पर बातचीत
के दौरान दिया।
10:28 PM
10 मई 2025
LoC पर हालात फिर तनावपूर्ण, PoK में कई जगह ब्लैकआउट
पाकिस्तान
का दावा है कि भारत के सीजफायर का उल्लंघन के बाद LoC पर हालात फिर से तनावपूर्ण बन गए हैं। ऐसे में PoK के कई शहरों में ब्लैकआउट किया गया है।
10:23 PM
10 मई 2025
पेशावर
में ड्रोन दिखने के बाद एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव
एसोसिएटेड
प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पेशावर में एक ड्रोन देखा गया है, जिसके बाद एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया। कुछ लोगों
को एंटी एयरक्राफ्ट गन फायरिंग आवाज सुनाई दी, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस ड्रोन को कौन
उड़ा रहा है।
10:01 PM
10 मई 2025
पेशावर
में आसमान में ड्रोन दिखाई दिए
ये
वीडियो पेशावर का है। यहां पर आसमान में ड्रोन दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक
शख्स बोल रहा है कि फायरिंग शुरू हो गई है।
09:51 PM
10 मई 2025
पाकिस्तान
बोला- पेशावर में भारतीय ड्रोन गिराया
पाकिस्तान
ने दावा किया है कि भारत ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने कहा है कि
पेशावर एयरपोर्ट के पास एयर डिफेंस सिस्टम ने भारतीय ड्रोन को मार गिराया है।
09:12 PM
10 मई 2025
शहबाज
शरीफ ने सीजफायर में मदद के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद कहा
पाकिस्तानी
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत पाकिस्तान में युद्ध विराम के लिए अमेरिकी
राष्ट्रपति ट्रम्प को आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हम दक्षिण एशिया में शांति
लाने के लिए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को भी धन्यवाद
देते हैं।
जियो
न्यूज के मुताबिक शहबाज शरीफ ने कहा- पाकिस्तान का मानना है कि यह
उन मुद्दों के समाधान की दिशा में एक नई शुरुआत है, जिनकी वजह से इस इलाके में लगातार तनाव बना रहता है।
08:27 PM
10 मई 2025
ब्रिटेन
बोला- तनाव कम करना सभी के लिए फायदेमंद
ब्रिटेन
के फॉरेन सेक्रेटरी डेविड लैमी ने भारत-पाकिस्तान युद्धविराम स्वागत किया है।
उन्होंने X पोस्ट में कहा कि
तनाव कम करना सभी के लिए फायदेमंद है।
वहीं, यूरोपीय यूनियन के विदेश मामलों के हाई रिप्रेजेंटेटिव काजा
कालास ने कहा कि यह सीजफायर तनाव कम करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
08:10 PM
10 मई 2025
UAE ने सीजफायर का स्वागत किया
डॉन
न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि UAE के उप प्रधानमंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने
पाकिस्तान और भारत के बीच युद्धविराम समझौते का स्वागत किया है।
07:54 PM
10 मई 2025
PAK रक्षा मंत्री बोले- पाकिस्तानी डिफेंस को तोड़ना नामुमकिन
पाकिस्तान
के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि देश को खुशी और सम्मान देने के लिए सेना को
बधाई। सेना ने आज दुनिया को बता दिया पाकिस्तानी डिफेंस को तोड़ना नामुमकिन है।
07:50 PM
10 मई 2025
मोर्चे
से वापस लौट रहे पाकिस्तानी सैनिक
भारत
के साथ सीजफायर होने के बाद पाकिस्तानी सैनिक मोर्चे से वापस लौटना शुरू हो गए
हैं। जगह-जगह माला पहनाकर उनका स्वागत किया जा रहा है।
पाकिस्तान
इस सीजफायर को एक बड़ी कामयाबी के तौर पर पेश कर रहा है।
07:38 PM
10 मई 2025
नवाज
शरीफ ने PM
शहबाज और सेना प्रमुख को बधाई दी
पाकिस्तान
के पूर्व प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाई नवाज शरीफ ने सीजफायर पर
सेना और सरकार को बधाई दी है। उन्होंने X पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है और शांति
को प्राथमिकता देता है, लेकिन वह
अपनी रक्षा करना भी जानता है।
07:32 PM
10 मई 2025
ऑपरेशन
सिंदूर के अपडेट्स
07:20 PM
10 मई 2025
रुबियो
बोले- सीजफायर के लिए 2 दिनों
से बातचीत जारी थी
अमेरिकी
विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एक्स पर बताया कि वह खुद और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
पिछले 48 घंटे से भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ
बातचीत कर रहे थे।
इस
बातचीत में भारतीय पीएम मोदी, विदेश
मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय
सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख असीम मुनीर और पाक एनएसएस असीम मलिक शामिल थे।
06:52 PM
10 मई 2025
जेडी
वेंस बोले- भारत-पाक के नेताओं ने समझदारी दिखाई
अमेरिका
के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने सीजफायर को लेकर भारत और पाकिस्तान को शुक्रिया कहा
है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के नेताओं ने गंभीरता दिखाई है। उन्होंने सीजफायर
के लिए बेहतर काम करने के लिए विदेश मंत्री मार्को रुबियो की भी तारीफ की।
0 Comments